बंधक जमीन के फर्जी कागज बनाकर बेच दी जमीन
Barabanki News - फतेहपुर में एक व्यक्ति ने बैंक में बंधक जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर उसका बैनामा किया और फिर उसी जमीन का बैनामा एक महिला के नाम कर दिया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। शिकायतकर्ता...

फतेहपुर। बैंक में बंधक जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर उसका बैनामा कर दिया। बाद में उसी व्यक्ति ने इस भूमि का दोबारा बैनामा एक महिला के नाम कर दिया। एसपी के निर्देश पर फतेहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। आलमीन उर्फ अलमीन फतेहपुर कोतवाली के बिलौली महाराज का निवासी है। 30 अगस्त 2019 को उसने खलीनगर के कुलदीप कुमार से उसके नाम दर्ज भूमि का आधा हिस्सा बैनामा कराया था। अलमीन का आरोप है कि बैंक में बंधक होने की बात छुपा कर कुलदीप ने जमीन बेंच दी। जिससे न उसे कब्जा मिला पाया और न वह दाखिल खारिज करा सका।
उधर, 21 दिसम्बर 2022 को कुलदीप ने फिर इसी भूमि का बैनामा दौलतपुर निवासी शीला देवी के नाम कर दिया। एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में अलमीन ने आरोप लगाया है कि जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग करने पर कुलदीप उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।