25 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Mirzapur News - मिर्जापुर में मड़िहान और एसओजी की टीम ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश बांके उर्फ बंगा चौधरी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। वह बिहार के रोहतास का निवासी है और गैंगेस्टर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 25 May 2025 12:47 AM

मिर्जापुर। मड़िहान व एसओजी की संयुक्त टीम ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को शनिवार गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि अभियुक्त बिहार के रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा गांव निवासी बांके उर्फ बंगा चौधरी उर्फ शिव गोविंद चौधरी गैंगेस्टर एक्ट का अभियुक्त है। फरार अभियुक्त पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अटारी नहर पुलिया के पास से ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।