रोड पर दुकानें लगी तो सीओ जिम्मेवार होंगे: डीडीसी
सतगावां बाजार में उपविकास आयुक्त ऋतुराज ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क निर्माण और योजनाओं की समय पर पूरी होने की जिम्मेदारी प्रखंड प्रशासन को सौंपी। कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने और समय पर काम...

सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां बाजार में अगर रोड पर दुकानें लगी तो इसके लिए सीओ जिम्मेवार होंगे। प्रखंड में संचालित सभी योजनाओं को समय से पूरा कराना प्रखंड प्रशासन की जिम्मेवारी है। उक्त बातें शनिवार को उपविकास आयुक्त ऋतुराज ने कही। वे सतगावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने ढ़ाव से सतगावां सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जांच कर योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला परिषद से संबंधित बैधडीह में बस स्टैंड की चहारदीवारी निर्माण का निरीक्षण करते हुए मुंशी को फटकार लगायी। साथ ही काम की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा।
साथ ही समय पर काम पूरा नहीं करने पर संवेदक पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद वे प्रखंड और अंचल कार्यालय पहुंचकर पंजी एवं अन्य संचिकाओं की जांच की। इस मौके पर उन्होंने अंचल अधिकारी को सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन हो रहे कार्यों की नियमित समीक्षा करने का क्षेत्रीय पदाधिकारी की जवाबदेही की बात कही। इसके बाद प्रखंड सभागार में मनरेगाकर्मियों के साथ बैठक कर उन्होंने विभिन्न योजनाओं का जानकारी ली। साथ ही साथ मनरेगा कार्यो में लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया। यातायात की आसुविधा को देखते हुए उप विकास आयुक्त ने अंचल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हाट बाजार परिसर में दुकान लगाएं। मौके पर अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।