Quality Concerns Arise Over District Panchayat Construction Works in Ramnagar जिला पंचायत कार्यों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsQuality Concerns Arise Over District Panchayat Construction Works in Ramnagar

जिला पंचायत कार्यों की गुणवत्ता पर उठे सवाल

Barabanki News - रामनगर में जिला पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। गांवों में लगाए गए खड़ंजे मानक विहीन पाए गए हैं और कई नाले क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 24 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
जिला पंचायत कार्यों की गुणवत्ता पर उठे सवाल

रामनगर। क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। सरदारगंज और अमलोरा गांव में लगाए गए खड़ंजे मानक विहीन पाए गए हैं, जबकि बेरिया और बहावपुर में बनाए गए नाले क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। मल्लापुर के पास बनी पुलिया की दीवार में दरार आ गई है और हरिनारायणपुर की डामर सड़क उखड़ने लगी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदारों की मनमानी और जेई-एई की मिलीभगत से कार्यों में लापरवाही बरती गई है। अपर मुख्य अधिकारी ने संबंधित जेई को कार्यों की मरम्मत के निर्देश दिए, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी।

सूत्रों के अनुसार भारी कमीशनबाजी के चलते निर्माण कार्य एक वर्ष भी नहीं टिक पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।