प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप का हुआ शुभारंभ
Agra News - ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में शनिवार से समर कैंप शुरू हो गए हैं। एबीएसए आरती ने समर कैंप का उद्घाटन किया। सभी विद्यालयों में बच्चों ने गतिविधियों में भाग लिया। कमी वाले विद्यालयों को...

ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में शनिवार से समर कैंप शुरू हो गए हैं। एबीएसए आरती ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला चंदन के समर कैंप का उद्घाटन फीता काटकर किया। इसके साथ ही एबीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पिथनपुर, भुजपुरा, कंपोजिट विद्यालय बहोटा, कंपोजिट विद्यालय चौड़ियाई, उच्च प्राथमिक विद्यालय थाना रोड, नगर क्षेत्र गंजडुंडवारा का भी निरीक्षण किया। सभी विद्यालयों में समर कैंप का संचालन मिला। बच्चे समर कैंप में निर्धारित गतिविधियां करते हुए मिले। साथ ही जिन विद्यालय में कमियां मिलीं, उनको दुरुस्त करने के लिए संबंधित को दिशा निर्देश भी दिए। थाना रोड उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुहम्मद काशिफ ने बताया कि गत वर्ष से सरकार ने समर कैंप की पहल की है, छात्र-छात्राएं इसमें बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं।
इस दौरान आनंद मोहन गुप्ता, अजमत अली, अनीस अहमद समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।