मधुमक्खी के हमले में दो घायल
रपुरा गांव में डीहवार मंदिर के पास मधुमक्खियों के हमले में दो लोग घायल हो गए। घटना सुबह करीब दस बजे हुई, जिसमें मुलायम यादव की स्थिति गंभीर है। मुखिया अनुज कुमार सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।...

मधुमक्खी के हमले में दो घायल हरिहरपुर। ओपी क्षेत्र के रपुरा गांव में डीहवार मंदिर के पास मधुमक्खी के हमले से दो लोग घायल हो गए। घटना शनिवार सुबह करीब दस बजे की है। घटना में रपुरा गांव निवासी मुलायम यादव व सबिता देवी घायल हो गए। उनमें मुलायम की स्थिति गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया अनुज कुमार सिंह ने निजी वाहन से घायलों को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र भवनाथपुर पहुंचा कर इलाज कराया। मुलायम की 22 मई को शादी हुई थी। गांव के डीहवार धाम पर चौठारी की पूजा करने गए थे। वहीं पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियां धुएं के कारण उड़ कर लोगों पर हमला कर दिया।
मधुमक्खियों के हमले से पूजा कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सभी ने किसी तरह भाग कर जान बचाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।