Mirzapur Police Resolution Day No Cases Resolved at Nine Stations नौ थानों पर एक भी मामले का नहीं हुआ निस्तारण, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Police Resolution Day No Cases Resolved at Nine Stations

नौ थानों पर एक भी मामले का नहीं हुआ निस्तारण

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 25 May 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
नौ थानों पर एक भी मामले का नहीं हुआ निस्तारण

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया था। नौ थानों पर आए एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका। कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी व आईजी आरपी सिंह ने पड़री थाने पर फरियादियों की फरियाद सुनी। थाने पर कुल 14 मामले आए, लेकिन एक भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ। कमिश्नर ने कहाकि भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की टीम एक साथ मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराएं। थाना समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण त्वरित रूप से किया जाए। प्रार्थना पत्रों का निस्तारण यदि ब्लॉक व थाना स्तर पर सही तरीके से किया जाए तो संपूर्ण समाधान दिवस में इतने अधिक प्रार्थना पत्र न आए।

निस्तारण के बाद फीडबैक जरूर लें। इसके अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रीय थाने पर फरियादियों की फरियाद सुनीं। शहर कोतवाली में आए छह मामलों में एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। इसी प्रकार कटरा कोतवाली 16 में दो निस्तारण, विंध्याचल 18, देहात कोतवाली 31, चील्ह 12, कछवां 35 में एक निस्तारण, लालगंज 16, जिगना 11 में चार निस्तरित, संतनगर आठ में दो निस्तारण, हलिया 14, ड्रमंडगंज दस में एक निस्तारण, चुनार सात में दो निस्तारित, अदलहाट छह में दो निस्तारण, जमालपुर पांच में एक निस्तारित, अहरौरा 15, मड़िहान दो, राजगढ़ में कुल पांच मामले आए। शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।