Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsRestoration of Vishnu Women s Group Fair Price Shop After Five Years
पीडीएस दुकान पुन: चालू किया गया
डंडई में खाद्यान्न गबन के आरोप में पांच साल पहले बंद हुई विष्णु महिला समूह की जन वितरण दुकान को फिर से चालू कर दिया गया है। यह लाइसेंस 2020-21 में रद्द किया गया था, लेकिन उपायुक्त के निर्देश पर अब इसे...
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 25 May 2025 01:07 AM

डंडई। पांच साल पहले खाद्यान्न गबन के आरोप में रद्द हुआ प्रखंड क्षेत्र का जन वितरण दुकान विष्णु महिला समूह को विभाग ने पुनः चालू कर दिया। ।प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ सह प्रभारी एमओ सोमा उरांव के जांच रिपोर्ट के बाद उक्त दुकान का लाइसेंस वर्ष 2020-21 में खाद्यान्न गबन करने के आरोप में रद्द किया गया था। डीएसओ राम गोपाल पांडेय ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के बाद डंडई प्रखंड के जन वितरण दुकान विष्णु महिला समूह को चालू किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।