Bike Accident Near Brick Kiln Youth Critically Injured After Collision with Tractor सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हालत नाजुक, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsBike Accident Near Brick Kiln Youth Critically Injured After Collision with Tractor

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हालत नाजुक

Gangapar News - सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हालत नाजुकमेजा। शुक्रवार की रात साढ़े दस के लगभग परानीपुर सोंरांव मार्ग पर एक ईंट भठ्े के पास बाइक सवार विपरीत दिशा से आ

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 24 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हालत नाजुक

शुक्रवार की रात साढ़े दस के लगभग परानीपुर सोरांव मार्ग पर एक ईंट भट्ठे के पास बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के लिए सड़क पर गिरकर चोटहिल हो गया था। बाइक सवार के साथ रही किशोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी रामनगर ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार युवक की हालत नाजुक देख अस्पताल के डाक्टरों ने शहर के अस्पताल भेज दिया। सोनवर्षा गांव निवासी अभिषेक पटेल माण्डा की रिस्तेदार के साथ किसी काम से करछना गया हुआ था, वहां से लौटते समय देर रात हो गई। सोरांव गांव स्थित एक ईंट भट्ठे के सामने तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में सड़क के किनारे पहुंच गया।

इस घटना में उसके सिर में गम्भीर चोटें आयी, दाहिना पैर टूट गया। हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर परिजन बदहवास परिजन पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समय परानीपुर डोरवा सोरांव मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। आधी सड़क पर गिट्टी बिछाकर छोड़ दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।