करंट की चपेट में आकर भैंस झुलसी, ग्रामीणों का हंगामा
Bagpat News - - सिंगौली तगा गांव में पांच साल से लटकी हाईटेंशन लाइन बनी खतराकरंट की चपेट में आकर भैंस झुलसी, ग्रामीणों का हंगामाकरंट की चपेट में आकर भैंस झुलसी, ग

सिंगौली तगा गांव में मकानों के ऊपर से गुजर रही वर्षों पुरानी विद्युत लाइन के चलते शनिवार को एक भैंस करंट की चपेट में आकर झुलस गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई और लाइन को हटाने की मांग की। गांव के वीरेंद्र, राजकुमार और ओमप्रकाश के मकानों के ऊपर से वर्ल्ड बैंक की एक हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जो पिछले पांच वर्षों से बंद पड़ी है। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा इसे न हटाए जाने के चलते यह लाइन ढीली होकर मकानों के काफी नजदीक लटक रही है। ग्रामीणों के अनुसार, इस लाइन में अक्सर ‘हवाई करंट उतर आता है जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है।
शनिवार को इसी लाइन से निकले करंट की चपेट में आकर राजकुमार की भैंस झुलस गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार विभागीय अधिकारियों से लाइन को हटाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में भीष्म, नितिन, राजू, ओमप्रकाश, राजकुमार, वीरेंद्र, सुनीता, गीता, सुनील, देविंद्री और चंचल समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।