Server Failure Disrupts Licensing and Tax Payments in Mirzapur Transport Department परिवहन विभाग का दो दिन से सर्वर ठप, फिटनेस व लाइसेंस नहीं बना, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsServer Failure Disrupts Licensing and Tax Payments in Mirzapur Transport Department

परिवहन विभाग का दो दिन से सर्वर ठप, फिटनेस व लाइसेंस नहीं बना

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। परिवहन विभाग का सर्वर फेल होने से मण्डल के तीनों जिलों

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 25 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
परिवहन विभाग का दो दिन से सर्वर ठप, फिटनेस व लाइसेंस नहीं बना

मिर्जापुर, संवाददाता। परिवहन विभाग का सर्वर फेल होने से मण्डल के तीनों जिलों में लाइसेंस और वाहनों के फिटनेस के साथ ही बकाया टैक्स भी नहीं जमा कराया जा सका। इससे परिवहन विभाग को जहां राजस्व की क्षति उठानी पड़ी। वहीं वाहन मालिकों और लाइसेंस बनवाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीते दो दिनों से सर्वर ठप होने के कारण मण्डल के तीनों जिलों में लगभग छह सौ लाइसेंस नहीं बनाया जा सका। वहीं करोड़ों रुपये बकाया राजस्व भी नहीं जमा हो पाया। परिवहन विभाग के प्रदेश मुख्यालय पर लाइसेंस बनाने, वाहनों के फिटनेस व आन लाइन बकाया टैक्स जमा कराने के लिए लगाया गया सर्वर शुक्रवार की सुबह से ही फेल हो गया है।

सर्वर फेल हो जाने से विंध्याचल मण्डल के तीनों जिलों के परिवहन विभाग के कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो गया है। आरटीओ (प्रशासन) उदय वीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दस बजे के बाद से ही परिवहन विभाग का सर्वर फेल हो गया। इससे नया लाइसेंस बनाने, वाहनों के फिटनेस और बकाया टैक्स जमा कराने का कार्य बांधित हो गया। सुबह से ही तीनों जिलों के परिवहन विभाग के कार्यालय में नया लाइसेंस बनवाने के लिए आन लाइन परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग छह सौ आवेदक परीक्षा नहीं दे पाए। वहीं एक हजार से अधिक वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं जारी किया जा सका। इसके अलावा तीनों जिलों में आन लाइन टैक्स जमा करने का कार्य भी पूरी तरह ठप रहा। यहीं स्थिति शनिवार को भी रही। शनिवार को भी परिवहन विभाग के कार्यालयों में कोई कार्य नहीं हो पाया। लाइसेंस के नवीनीकरण का कार्य भी प्रभावित रहा। एआरटीओ (प्रशासन) संतोष सिंह ने बताया कि सुबह से ही सर्वर फेल होने के कारण लाइसेंस का नवीनीकरण, वाहनों का पंजीकरण कार्य पूरी तरह ठप रहा। इससे वाहन मालिकों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नया लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं हो पाया आवेदन मिर्जापुर। परिवहन मुख्यालय से सर्वर फेल होने के कारण नया लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन भी नहीं हो पाया। सहज जन सेवा केंद्र पर लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करने पहुंचे लोग शाम पांच बजे तक इंतजार करते रहे। जब सर्वर नहीं दुरुस्त हो पाया। तब वे लाचारगी में वापस अपने घर लौट गए। इससे परिवहन विभाग को भी राजस्व की क्षति हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।