दोघट नगर पंचायत में 35 लाख से होंगे विकास कार्य
Bagpat News - दाहा, संवाददाता।दोघट नगर पंचायत में 35 लाख से होंगे विकास कार्यदोघट नगर पंचायत में 35 लाख से होंगे विकास कार्यदोघट नगर पंचायत में 35 लाख से होंगे

नगर पंचायत दोघट कार्यालय पर बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ। बोर्ड बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था एवं पेयजल सुविधा दुरुस्त कराने आदि पर 35 लाख रुपये की अनुमानित लागत खर्च किए जाने के प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। नगर पंचायत दोघट कार्यालय पर शनिवार को नगर पंचायत चेयरपर्सन संगीता पंवार की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में मार्ग एवं प्रकाश व्यवस्था आदि समेत छह प्रस्तावों को सर्व सम्मति से हरी झंडी मिली। बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था के लिए समय समय पर नगर में विशेष सफाई अभियान चलाने, नियमित रूप से कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव एवं फॉगिंग कराए और आवश्यक कीटनाशक दवाइयों, सफाई उपकरण क्रय किए जाने वाहनों की सर्विस मरम्मत कराए जाने आदि का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
नगर में पेयजल व्यवस्था हेतु खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत, पेयजल लाइन लीकेज को दुरूस्त कराने, आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जलभराव आदि की स्थिति से निपटने के लिए नालों की सफाई कराने के प्रस्ताव पारित हुए। वहीं प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने हेतु राज्य वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि से सड़क मरम्मत, सड़क निर्माण के कार्यो को कराने के प्रस्ताव पास हुए। बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन संगीता पंवार, संचालन डिप्टी कलेक्टर एवं अधिशासी अधिकारी अमरचंद वर्मा ने किया। बैठक में वरिष्ठ लिपिक विनोद कुमार के अलावा वार्ड सभासद मीनू, अमित कुमार, अंकित पंवार, अमित, संदीप, रूपा, शाकिर, सतेंद्र, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।