सोरों से मुरसान प्रेमिका से मिलने आया कथावाचक, लोगों ने पकड़ा
Hathras News - सोरों से मुरसान प्रेमिका से मिलने आया कथावाचक, लोगों ने पकड़ा सोरों से मुरसान प्रेमिका से मिलने आया कथावाचक, लोगों ने पकड़ासोरों से मुरसान प्रेमिका

- कस्बा मुरसान के स्टेशन के पास का मामला, युवती अपनी सहेली के साथ आई उससे मिलने - लोगों ने उसे देखा तो पकड़ लिया, माफी मागे जाने के बाद उसे वहां से जाने दिया हाथरस। कासगंज के सोरों से एक कथावाचक मुरसान में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। यहां पर उसे लोगों ने देखा और पकड़ लिया। खुद को युवती का रिश्तेदार बता कर बचने का प्रयास करने लगा तो उसे लोगों ने धमका, जिसके बाद कथावाचक ने माफी मांगी, जिसके बाद युवती अपनी सहेली के साथ घर चली गई। इसके बाद लोगों ने कथा वाचक को भी वहां से जाने दिया।
कस्बा में पिछले वर्ष कथा हुई थी। जिसे करने के लिए कासगंज के सोरों निवासी कथावाचक आया था। इस बीच उसका मुरसान की एक युवती से प्रेम संबंध हो गया। शनिवार को कथावाचक सोरों कासगंज क्षेत्र के अपने गांव से मुरसान आ गया। उसने फोन कर युवती को रेलवे स्टेशन के पीछे बुला लिया। युवती अपनी एक सहेली के साथ वहां पर पहुंच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों की नजर कथावाचक पर पर पड़ी। जब लोगों ने पूछताछ की तो कथावाचक ने युवती को अपना रिश्तेदार बताया। लोगों ने युवती के परिजनों को बुलाने की बात कही तो वह घबरा गया और फिर वह कथावाचक माफी मांगने लगा। जिसके बाद लोगों ने कथावाचक को छोड़ दिया और युवती अपनी सहेली के साथ घर चली गई। इस बात को लेकर कस्बा में काफी चर्चा हुई। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने अनभिज्ञता जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।