Pre-Panchayat Elections Restructuring of Gram Panchayats to Ensure Fair Representation परिसीमन के बाद बागपत में घट सकती है ग्राम पंचायतों की संख्या, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPre-Panchayat Elections Restructuring of Gram Panchayats to Ensure Fair Representation

परिसीमन के बाद बागपत में घट सकती है ग्राम पंचायतों की संख्या

Bagpat News - - बागपत पालिका ने शासन को भेजा हुआ है पांच गांवों को शामिल किए जाने का प्रस्तावपरिसीमन के बाद बागपत में घट सकती है ग्राम पंचायतों की संख्यापरिसीमन क

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 25 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
परिसीमन के बाद बागपत में घट सकती है ग्राम पंचायतों की संख्या

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों का परिसीमन होगा। जनपद की कई ऐसी ग्राम पंचायतें है, जो वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव के बाद नगर पंचायत या फिर पालिका में शामिल हो चुकी है। ऐसे में कई ग्राम पंचाततें राजस्व ग्राम पंचायतों में शामिल हो सकती है। शासनादेश जारी होने के बाद प्रशासन ने परिसीमन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पंचायतीराज विभाग से ग्राम पंचायतों की सूची के साथ वोटरों की संख्या मांग गई है। शासनादेश के अनुसार पिछले पंचायत चुनाव के बाद कई ग्राम पंचायतों और राजस्व ग्रामों को शहरी क्षेत्रों में शामिल कर दिया गया है।

इससे ग्राम पंचायतों की भौगोलिक और प्रशासनिक स्थिति में काफी बदलाव आया है। इस बदलाव के चलते वर्तमान परिसीमन अनुपयुक्त हो चुका है, जिसे चुनाव से पहले दुरुस्त किया जाना जरूरी है। पंचायती राज विभाग की ओर से जारी आदेश में जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जिले के अंतर्गत आने वाली ऐसी सभी ग्राम पंचायतों और राजस्व ग्रामों का सर्वे कर आंशिक पुनर्गठन का प्रस्ताव तैयार करें। डीपीआरओ अरूण अत्री ने बताया कि इसमें यह स्पष्ट करना होगा कि किन ग्रामों की सीमाएं शहरी क्षेत्र में चली गई हैं और किन्हें पुनर्गठित करने की आवश्यकता है। इस प्रस्ताव को पोर्टल पर अपलोड करना होगा, जिससे राज्य स्तर पर इनकी समीक्षा कर आगामी परिसीमन की रूपरेखा तैयार करेगी। बताया कि इस कवायद का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पंचायत चुनाव में कोई भी गांव प्रतिनिधित्व से वंचित न रहे और सभी क्षेत्रों का समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा सके। बताया कि वर्ष 2021 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद रटौल ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया था। जिसके बाद बागपत में ग्राम पंचायतों की संख्या 244 रह गई थी। वहीं, नगर निकाय चुनाव के दौरान हुए परिसीमन में भी कई ग्राम पंचायतें निकाय क्षेत्र में शामिल हो गई थी। वहीं, पाली, दुढ़भा, हमीदाबाद उर्फ नया गांव, खुब्बीपुरा, निवाडा, सिसाना और बागपत औद्योगिक क्षेत्र को बागपत नगर पालिका में शामिल किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। हालांकि अभी तक ये गांव बागपत पालिका क्षेत्र में शामिल नहीं हुए है। अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इसी के बाद इनकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।