Key Meeting for Agricultural Resolution Campaign in Baghpat District बागपत के 117 ग्रामों में चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsKey Meeting for Agricultural Resolution Campaign in Baghpat District

बागपत के 117 ग्रामों में चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान

Bagpat News - खेकड़ा। कृषि विज्ञान केंद्र खेकड़ा पर शुक्रवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत एक अहम बैठक का आयोजन हुआ। इसमें जनपद के 117 गांवों में चलने वाले अभिय

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 25 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
बागपत के 117 ग्रामों में चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान

कृषि विज्ञान केंद्र खेकड़ा पर शुक्रवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत एक अहम बैठक का आयोजन हुआ। इसमें जनपद के 117 गांवों में चलने वाले अभियान की तैयारी समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्र प्रभारी डा. लक्ष्मीकांत ने बताया कि बैठक में जनपद बागपत में 29 मई से 12 जून तक चलने वाले अभियान की रूपरेखा तय की गई, जिसके अंतर्गत जिले के 117 ग्रामों में यह अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए कृषि, उद्यान, मत्स्य, गन्ना, पशुपालन, सहकारिता एवं कृषि विज्ञान केंद्र समेत अन्य संबंधित विभागों के साथ संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाई गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए तीन टीमों का गठन किया जाएगा। बैठक में उप कृषि निदेशक बाल गोविंद यादव, वैज्ञानिक शिवम सिंह, विनेश कुमार, रवि कुमार, कृषि विषय विशेषज्ञ कुलबीर ढाका आदि अधिकारी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।