अगले माह पीलीभीत आ सकतीं हैं राज्यपाल आनंदीबेन
Pilibhit News - अगले माह पीलीभीत आ सकतीं हैं राज्यपाल आनंदीबेन। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने चर्चा की।

अगले माह राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पीलीभीत आ सकती है। लखनऊ से मांगी गई कुछ जानकारियों के बाद इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं। जिला स्तरीय अधिकारियों ने तालमेल के साथ चर्चा की। हांलाकि अभी आधिकारिक आदेश या निर्देश नहीं आए हैं पर अंदरखाने प्रबंधों को लेकर चर्चा की जा रही है। नवंबर वर्ष 2022 में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय भ्रमण पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आई थीं। यहां चूका वाइफरकेशन समेत अन्य रमणीय स्थलों को उन्होंने देखा था। साथ ही बॉर्डर क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा में भ्रमण कर बंगाली महिलाओं के रहन सहन व क्षेत्र के विकास को नजदीक से देखा था।
माना जा रहा है कि इस बार भी राज्यपाल जून के पहले सप्ताह में तीन दिवसीय भ्रमण पर पीलीभीत आ सकती हैं। इसी क्रम में राजभवन की तरफ से कुछ जानकारियां मांग ली गई हैं। जानकारियों को लेकर विकास भवन और कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने होमवर्क कर लिया है। बताया गया है कि सभी रिपोर्ट बिंदुवार लेकर इनका संकलन कर रिपोर्ट राजभवन को भेजी जाएगी। अंदरखाने राज्यपाल के आगमन से लेकर उनके रहने रुकने और अन्य गतिविधियों पर भी अधिकारियों ने संक्षिप्त वार्ता की। जंगल के अधिकारियों से भी अतिथिगृह और रहने रुकने के प्रबंध को लेकर जानकारियां जिला प्रशासन ने ली है। कहा गया है कि संभावित आगमन को लेकर तैयारियां रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।