जिले में तैयार हो रही दो हाईटेक नर्सरी, हुआ निरीक्षण
Maharajganj News - महराजगंज में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर जगदीश प्रसाद वर्मा ने विजयपुर और बसुली में हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण किया। इन नर्सरियों का निर्माण 1.28 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जहां विभिन्न फल जैसे...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्टेट क्वालिटी मॉनिटर जगदीश प्रसाद वर्मा ने विजयपुर व बसुली में हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण किया। इस दौरान नर्सरी का सभी कार्य समय बद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान रखने की हिदायत भी दी। महराजगंज में दो हाईटेक नर्सरियां विकसित की जा रही हैं। इसमें सदर के विजयपुर और निचलौल के कृषि विज्ञान केंद्र बसुली में हाईटेक नर्सरी स्थापित किया जा रहा है। उद्यान विभाग के मुताबिक हाईटेक नर्सरी का निर्माण करीब एक करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से बनाया जाएगा। इसमें बेर, अनार, कटहल, नीबू, आम, अमरूद, मोरिंगा, ड्रैगन फ्रूट आदि फलों को उगाने के लिए उगाया जाएगा।
शुक्रवार को स्टेट क्वालीटी मॉनिटर जगदीश प्रसाद वर्मा ने संयुक्त विकास आयुक्त गोरखपुर गजेन्द्र बहादुर सिंह, डीसी मनरेगा करूणाकर अदीब,जिला उद्यान अधिकारी संजय रस्तोगी के साथ हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी कार्य मानक व गुणवत्ता में कराने का निर्देश दिया। मॉनिटर ने बताया कि इन नर्सरियों को उचित बाड़, सिंचाई सुविधा, उच्च तकनीक वाले ग्रीन हाउस आदि सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसका रख रखाव (सीएलएफ) कलस्टर स्तरीय संघ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्य कलस्टरों के माध्यम से किया जाएगा। किसानों को यहां प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। यहां हाईटेक पौधे और बीज भी तैयार किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।