Tragic Accident Young Man Dies While Distributing Wedding Cards Near Kilnahai River खुद की शादी का कार्ड बांटने रहे युवक की हादसे में मौत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Accident Young Man Dies While Distributing Wedding Cards Near Kilnahai River

खुद की शादी का कार्ड बांटने रहे युवक की हादसे में मौत

Kausambi News - मंझनपुर के टेवा के समीप किलनहाई नदी पर निर्माणाधीन पुलिया से गिरने के कारण 25 वर्षीय अनिल कुमार की मौत हो गई। वह अपनी शादी का कार्ड बांटने बुआ के घर जा रहा था। पुलिया के नीचे गिरने से उसके सिर और सीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 24 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
खुद की शादी का कार्ड बांटने रहे युवक की हादसे में मौत

मंझनपुर कोतवाली के टेवा के समीप किलनहाई नदी पर निर्माणाधीन पुलिया से शुक्रवार की रात को बाइक सवार गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक खुद की शादी का कार्ड बांटने बुआ के घर जा रहा था। पुलिया के नीचे गिरने से बाइक सवार के सीने व सिर में सरिया धंस गई थी, जिससे उसकी मौत हुई। कड़ा धाम कोतवाली के भग्गू का पुरवा (ताज मल्लाहन) निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र रामलाल की सात जून को शादी थी। अनिल अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए शुक्रवार की शाम घर से निकला था। वह रात करीब आठ बजे अपनी बुआ के घर अंधावा (पश्चिमशरीरा) कार्ड बांटने जा रहा था।

गौसपुर टिकरी के आगे रामवन गमन मार्ग पर किलनहाई नदी के निर्माणाधीन पुलिया के नीचे अनिल की बाइक गिर गई। पुलिया के नीचे सरिया का जाल बिछाया गया था। जाल के ऊपर गिरने से अनिल के सिर व सीने में सरिया धंस गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। देर रात शव की शिनाख्त अनिल के रूप में हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। भाई सुनील, विमल, राजेंद्र, बहन सरिता, सविता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अनिल की ससुराल में छाया मातम अनिल कुमार की मौत होने से उसकी ससुराल में भी मातम छा गया है। अनिल की बारात सात जून को सैनी के परास गांव के रामचंद्र के यहां जानी थी। अनिल की मौत की खबर ने रामचंद्र के परिजनों के होश उड़ा दिए। रामचंद्र का परिवार शादी की तैयारी में जुटा था। मौत की खबर के बाद से सारी तैयारी ठप हो गई है। परिवार के लोग गमजदा हैं। शादी के लिए मुंबई से आया था अनिल अनिल कुमार मुंबई में रहकर सिलाई का काम करता था। वहां अनिल अपने भाई सुनील के साथ रहता था। एक सप्ताह पहले वह भाई के साथ शादी की तैयारी के लिए मुंबई से वापस आया था। बुआ के यहां कार्ड बांटने के लिए अनिल बड़े उत्साह के साथ निकला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।