Panic in Chaprai Village as Five Children Hospitalized with Fever चपरई में एक परिवार के पांच बच्चों को बुखार, सकीट में भर्ती, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsPanic in Chaprai Village as Five Children Hospitalized with Fever

चपरई में एक परिवार के पांच बच्चों को बुखार, सकीट में भर्ती

Etah News - गांव चपरई में एक ही परिवार के पांच बच्चे बुखार से ग्रसित हो गए, जिससे हड़कंप मच गया। बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी सकीट में भर्ती कराया गया है। 13 वर्षीय सुमित्रा के अलावा उसके चार छोटे भाई-बहन भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 24 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
चपरई में एक परिवार के पांच बच्चों को बुखार, सकीट में भर्ती

ब्लॉक क्षेत्र के गांव चपरई में एक ही परिवार के पांच बच्चे बुखार ग्रसित होने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने बीमार बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी सकीट पर भर्ती कराया है। शनिवार को ग्राम चपरई निवासी राजू कुमार ने बताया कि उसके पांच बच्चे है। 13 वर्षीय बड़ी बेटी सुमित्रा को दो दिन पहले बुखार आया, जिसे नजदीकी क्लीनिक से दवा दिलाई थी। बाद में बड़ी बेटी सुमित्रा के अलावा 11 वर्षीय कीर्ति, आठ वर्षीय सलोनी, छह वर्षीय श्याम, दो वर्षीय राम को भी बुखार आ गया। बच्चों के अचानक बीमार पड़ने से परिवारीजन परेशान हो गए।

सभी बीमार बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी सकीट पर भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सको ने बीमार बच्चों को प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। एमओआईसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम चपरई में कुछ बीमार बच्चे सीएचसी पर उपचार के लिए आए थे। भीषण गर्मी, लू से बच्चों को सिरदर्द, बुखार हो रहा था। सभी बच्चों को उपचार के साथ मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की एमएमयू गाड़ी जांच के लिए भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।