अहिल्याबाई होल्कर के संघर्ष से प्रेरणा लेने की जरूरत: राज्यमंत्री
Sitapur News - सीतापुर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा अहिल्याबाई होलकर की स्मृति में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु और जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने किया। मंत्री ने...

सीतापुर, संवाददाता। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा अहिल्याबाई होलकर की स्मृति से राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु व जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा फीता काटकर किया गया। नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने प्रदर्शनी में आए लोगों से अहिल्याबाई होल्कर के संघर्ष से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा भी प्रदर्शनी में उपस्थित रहकर मात्तृशक्तियों से मां अहिल्याबाई होलकर को आदर्श मानकर राष्ट्र सेवा करने का आवाहन किया। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रदर्शनी को देख कर मां अहिल्याबाई होलकर के जीवन से प्रेरणा लेकर सनातन धर्म की सुरक्षा में संलग्न हो।
इस अवसर पर आशीष कश्यप, सुधाकर शुक्ल, विश्राम सागर राठौर, जया सिंह, सचिन मिश्रा, कंचन प्रभा पांडेय, इंदू सिंह चौहान आदि भाजपाई मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।