बांका : चांदन प्रखंड के धनुबसार स्थित टोनापाथर खेल मैदान में प्रतियोगिता संपन्न
चांदन प्रखंड में आयोजित तीन दिवसीय मशाल सह खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में विजेता छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरित किया गया। मशाल जुलूस और...

चांदन । निज संवाददाता चांदन प्रखंड अंतर्गत सीआरसी धनुबसार स्थित टोनापाथर खेल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय मशाल सह खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह आज धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विजेता छात्र-छात्राओं के बीच पारितोषिक वितरण किया गया। समापन समारोह की शुरुआत मशाल जुलूस के साथ हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने समारोह को और भी रोचक बना दिया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, रस्साकशी समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।