राजस्व कर्मचारी तीन लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयनगर के सीआई अजय कुमार मंडल को निगरानी ने 3 लाख रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया। उन्होंने एक जमीन के म्यूटेशन और एलपीसी बनाने के लिए 20 लाख की मांग की थी। शिकायत के बाद हुई छापेमारी में उन्हें रंगे...
जयनगर(मधुबनी। जयनगर के सीआई सह राजस्व कर्मचारी अजय कुमार मंडल को निगरानी ने 3 लाख घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। शनिवार की सुबह निगरानी पटना की टीम ने जयनगर के चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित के किराये के घर से उसे गिरफ्तार किया। निगरानी डीएसपी सुजीत सागर व डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल ने सुबह करीब 7:50 बजे सीआई के घर पर छापेमारी की। निगरानी अधिकारी के अनुसार कमला पुल के निकट एनएच-227 बी से सटे इस्लामपुर में दो कठ्ठे जमीन के म्यूटेशन व एलपीसी बनाने के लिए सीआई ने 20 लाख में की मांग की थी। जिसकी पहली किस्त 3 लाख रुपये लेते सीआई सह राजस्व कर्मी को निगरानी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
निगरानी के अधिकारियों ने बताया कि इतने बड़े डील में अंचल के वरीय अधिकारी की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है। उसकी जांच भी निगरानी कर रही है। जयनगर निवासी इंद्रजीत महतो ने शिकायत दर्ज करायी थी। पीड़ित इंद्रजीत महतो की शिकायत पर निगरानी टीम ने कार्रवाई की है। गिरफ्तार सीआई अजय कुमार मंडल भागलपुर के बहुचक, थाना पीरपैंती के तपुआ गांव निवासी है। वह जयनगर अंचल के परवा बेलही पंचायत के हलका कर्मचारी है। फिलहाल सीआई के प्रभार में अंचल कार्यालय में कार्यरत है। विजिलेंस के छापेमारी टीम में निगरानी इंस्पेक्टर जहांगीर अंसारी, सब इंस्पेक्टर गणेश सिंह, ऋषिकेश सिंह, शशिकांत, डाटा ऑपरेटर सुजीत कुमार,एएसआई कृष्ण मुरारी, सिपाही पंकज कुमार समेत अन्य अधिकारी व जवान शामिल थे। आरोपी सीआई को निगरानी टीम ले गयी पटना रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार करने के बाद निगरानी टीम उसे जयनगर के आईबी में लाकर गहन पूछताछ की गई। सीजर लिस्ट के तैयार किया गया। जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए निगरानी की टीम उसे पटना लेकर चली गयी। बताया जा है कि रिश्वत से जुड़े कई खुलासे सीआई ने निगरानी के पूछताछ में किये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।