ठाकुर जनता दरबार में दो मामले का निपटारा
ठाकुरगंज में शनिवार को आदर्श थाना परिसर में अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल पांच मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से दो का त्वरित निपटारा किया गया।...
ठाकुरगंज। शनिवार को आदर्श थाना परिसर में अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जनता की विभिन्न समस्याओं को सुना गया और कई मामलों का त्वरित निपटारा किया गया। इस संबंध में ठाकुरगंज की अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी ने बताया कि ठाकुरगंज थाना में लगा जनता दरबार में कुल पांच मामले सामने आए जिसमें दो मामलों में दोनों पक्षों के रहने के कारण उसे का तत्काल निपटारा कर दिया गया। बाकी तीन मामलों की सुनवाई अगले जनता दरबार में की जाएगी। इस दौरान ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी के साथ अपर थाना अध्यक्ष अमित कुमार, विनीता कुमारी, दिवाकर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।