डीएम ने एक शिकायत का मौके पर किया समाधान, दो के लिए भेजा टीम
Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। थाना समाधान दिवस पर शनिवार को नवागत डीएम संतोष कुमार शर्मा

महराजगंज, निज संवाददाता। थाना समाधान दिवस पर शनिवार को नवागत डीएम संतोष कुमार शर्मा ने सदर कोतवाली में जन शिकायतों पर सुनवाई किया। उनके सामने दस मामले आए। इसमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। दो शिकायतों के समाधान के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया। सात शिकायतों के समाधान के लिए पुलिस व राजस्व टीम का गठन कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण का निर्देश दिया। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कहा कहा भूमि से जुड़े शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके का मुआयना करे।
गुण-दोष के आधार पर शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंदर निष्पक्ष व प्रभावी ढंग से करें। संतुष्टि पर भी ध्यान दें। गर्मी के मद्देनजर डीएम ने थाने में आने वाले फरियादियों के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों का वातावरण इस तरह का बनाएं कि फरियादी निडर होकर अपनी बात थानों में कह सकें। कोतवाल सादर सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मामलों के निस्तारण के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। थाना समाधान दिवस में एएसपी सिद्धार्थ व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 117 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इसमें से 18 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डीएम संतोष कुमार शर्मा व एडिशनल एसपी सिद्धार्थ ने कोतवाली में जन शिकायतों पर सुनवाई किया। इसके अलावा सभी सीओ सर्किल के थानों एवं थाना प्रभारी अपने-अपने थाने पर समाधान दिवस में सुनवाई किया। विभिन्न प्रार्थना पत्रों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के लिए आदेश दिए ए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।