मिनी सचिवालय और लाइब्रेरी का लोकार्पण
Jaunpur News - सुजानगंज के भीलमपुर गांव में शनिवार को मिनी सचिवालय और लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं को गांव में लाना मुखिया का कर्तव्य है। मिनी सचिवालय से गांव के...

सुजानगंज। क्षेत्र के भीलमपुर गांव में शनिवार को मिनी सचिवालय एवं लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने किया। उन्होने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर लाना गांव के मुखिया का काम होता है। गांव के नागरिकों को एक समान देखते हुए विकास के कार्य को गति देना चाहिए। मिनी सचिवालय बन जाने से गांव के लोगों को खतौनी, जन्म प्रमाण पत्र जैसे बहुत सारे कार्य आसानी पूर्वक गांव में ही हो जाएंगे। अध्यक्षता कर रही राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
अन्य वक्ताओं में श्रीप्रकाश शुक्ला, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, श्याम राज सिंह, राधेश्याम पांडे सहित अन्य लोग रहे। संचालन मुंगरा बादशाहपुर ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।