खाद्य विभाग द्वारा आइसक्रीम प्लांट से लिया गया नमूना
Sultanpur News - दोस्तपुर, संवाददाताखाद्य विभाग द्वारा आइसक्रीम प्लांट से लिया गया नमूनाखाद्य विभाग द्वारा आइसक्रीम प्लांट से लिया गया नमूनाखाद्य विभाग द्वारा आइसक्रीम

दोस्तपुर। दोस्तपुर कस्बे में खाद्य विभाग ने एक औचक निरीक्षण अभियान चलाया। जिसका नेतृत्व खाद्य निरीक्षक संदीप यादव ने किया। इस अभियान के तहत आइसक्रीम, आइसकैंडी प्लांट, शीतल पेय उत्पादों की दुकानों पर गहन जांच की गई। खाद्य निरीक्षक संदीप यादव ने बताया कि यह कार्रवाई अभियान का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है। निरीक्षण के दौरान शुक्रवार शाम को एक आइसक्रीम प्लांट से नमूना लिया गया। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद यदि किसी भी प्रकार की मिलावट या गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान से कस्बे के खाद्य विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।