Police Attacked with Stones While Responding to Assault Incident in Ulayatpur मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 पर पथराव, सिपाही घायल, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsPolice Attacked with Stones While Responding to Assault Incident in Ulayatpur

मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 पर पथराव, सिपाही घायल

Etah News - बागवला क्षेत्र के गांव उलायतपुर में मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस पर पथराव होने से एक कांस्टेबल घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी युवक ने बाइक को भी आग लगा दी। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 24 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 पर पथराव, सिपाही घायल

मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 डायल की पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। पथराव करने वालों ने गांव के युवक के साथ मारपीट कर उसकी बाइक को जला दिया था। थाना बागवला क्षेत्र के गांव उलायतपुर निवासी दीपक पुत्र ओमप्रकाश अपने दोस्त के घर गया था। आरोप है कि यहां पर दलवीर पुत्र बेचेलाल ड़ाई झगड़ने लगा। जब तक वह समझ पाता कि तब तकदलवीर ने सिर में डंडा मार दिया। इससे उसके गंभीर चोटे आई।

यहीं पर खड़ी बाइक में दलवीर ने आग लगा दी। इससे बाइक पूरी तरह से जल गई। मारपीट की सूचना डायल 112 को दी गई है। पीआरबी की टीम मौके पर पहुंची। आरोप है कि जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची वैसे ही पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पुलिस के साथ अभद्रता की गई। पुलिस पर पथराव होते देख गांव में भगदड़ मच गई। पथराव में कांस्टेबल महेंद्र सिंह के पैर में चोट आई। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी तो अन्य पुलिस फोर्स भी गांव में पहुंच गया लेकिन आरोपी फरार हो गए। मामले में कांस्टेबल ने मुकदमा दर्ज कराया। दूसरा मुकदमा दीपक की ओर से दर्ज कराया गया है। कांस्टेबल का मेडिकल कराया गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हैं। मारपीट की सूचना पर पुलिस गांव में गई थी। पुलिस के साथ अभद्रता कर दी। इसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। जिन लोगों ने इस तरह का कृत्य किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। श्याम नारायण सिंह, एसएसपी एटा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।