Inspection of Adoption Institute Under Mission Vatsalya by Dr Pankaj Srivastava मंत्रालय के सांख्यिकी सलाहकार ने किया निरीक्षण, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsInspection of Adoption Institute Under Mission Vatsalya by Dr Pankaj Srivastava

मंत्रालय के सांख्यिकी सलाहकार ने किया निरीक्षण

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सांख्यिकी सलाहकार डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने आरा में दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने मिशन वात्सल्य योजना के तहत बच्चों के कल्याण और संरक्षण के क्रियान्वयन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 24 May 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
मंत्रालय के सांख्यिकी सलाहकार ने किया निरीक्षण

आरा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के सांख्यिकी सलाहकार डॉ. पंकज श्रीवास्तव की ओर से जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण शनिवार को किया गया। इस दौरान जिले में मिशन वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिले के अधिकारी एवं संस्थान के कर्मी मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों से भली- भांति परिचित हैं। सहायक निदेशक की ओर से बताया गया कि मिशन वात्सल्य महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह देशभर में संचालित की जा रही है।

इसका उद्देश्य अपेक्षित, बेसहारा, अनाथ एवं बेघर बच्चों के कल्याण एवं संरक्षण को सुनिश्चित करना है। यह योजना बिहार में प्रभावी रूप से लागू की जा रही है। एक पेड़ मां के नाम अभियान की सफलता को ले कार्यशाला आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक पेड़ मां के नाम अभियान की सफलता को ले शनिवार को नगर निगम के सभागार में अमृत योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन मेयर इंदु देवी, नगर आयुक्त अंजु कुमारी, उप नगर आयुक्त कोमल कुमारी, नगर मिशन प्रबंधक केएम पाण्डेय व प्रियंका राय व वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से किया। एक पेड़ मां के नाम अभियान का क्रियान्वयन भारत सरकार के आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत अमृत मित्रा फ्रेमवर्क के माध्यम से पौधरोपण अभियान शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र में हरित संरचना को सुदृढ़ करना व शहरी ताप प्रभाव को कम करना है। अभियान के तहत शहरी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी करते हुए वुमेन फॉर ट्रीज थीम पर विशेष बल दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से यह अभियान को दो चरणों में चलाया गया है। पांच जून से 31 अगस्त तके बड़े पैमाने पर चिह्नित किये गये स्थलों पर पौधरोपण अभियान किया जाना है ताकि अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सके। पौधरोपण का कार्य अमित मित्रा व स्वयं सहायता समूह की ओर से किया जाना है। लगाए गए सभी पौधों को एक से दो साल तक देख रेख करना है। कार्यशाला में भाग लेने वाले कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन, अमृत मित्रा व कार्यालय कर्मी उपस्थित थे। उपस्थित सभी अमृत मित्र को स्मारिका के तौर पर शमी का पौधा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।