अमेठी-बिजली के खंभे से लगा करंट, युवक की मौत
Gauriganj News - जगदीशपुर के बड़ागांव रेलवे क्रासिंग के पास एक अर्धविक्षिप्त युवक मोतीलाल की विद्युत पोल की चपेट में आकर मौत हो गई। शनिवार सुबह घर से बिना बताए निकलने के बाद, वह रेलवे क्रासिंग के पास मृत पाया गया।...

जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागांव रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेनों के संचालन के लिए लगाए गए विद्युत पोल की चपेट में आकर एक अर्धविक्षिप्त युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पासिन का पुरवा बड़ागांव निवासी 35 वर्षीय मोतीलाल पुत्र ईश्वर पासी शनिवार की सुबह घर से बिना बताए निकल गया था। कुछ समय बाद वह रेलवे क्रासिंग के किनारे खड़े बिजली के खम्भे के नीचे मृत पाया गया। करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
एसएचओ डीके यादव ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक युवक का दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।