Tri-Point Verification in Mahnour Hasan Ganj Modern Technology Enhances Land Survey Accuracy महनौर मौजा में हुआ त्रिसीमाना सत्यापन का काम, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTri-Point Verification in Mahnour Hasan Ganj Modern Technology Enhances Land Survey Accuracy

महनौर मौजा में हुआ त्रिसीमाना सत्यापन का काम

महनौर मौजा में हुआ त्रिसीमाना सत्यापन का काम महनौर मौजा में हुआ त्रिसीमाना सत्यापन का काम महनौर मौजा में हुआ त्रिसीमाना सत्यापन का काम महनौर मौजा में

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 25 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
महनौर मौजा में हुआ त्रिसीमाना सत्यापन का काम

कटिहार, वरीय संवाददाता। शनिवार को त्रिसीमाना सत्यापन का कार्य महनौर मौजा,अंचल हसनगंज में किया गया। एएसओ हसनगंज गंधर्व झा ने बताया की त्रिसीमाना सत्यापन का कार्य संयुक्त रूप से हसनगंज(कटिहार) और (भटगांवा) पूर्णिया के विशेष सर्वेक्षण अमीन के द्वारा किया गया। त्रिसीमाना सत्यापन, किस्तवार से पहले का क्रम है। जिसमें की तीनों मौजा त्रिसीमाना के जिस प्वाइंट पर मिलता है उस प्वाइंट को तीनों मौजा के विशेष सर्वेक्षण अमीन के द्वारा अपने-अपने मौजा के मुस्तकील प्वाइंट से सत्यापित करने का कार्य किया जाता हैं। वर्तमान में अंचल हसनगंज में त्रिसीमाना सत्यापन का कार्य चल रहा हैं जिसके बाद अपडेटेड नक्शा से किस्तवार की प्रक्रिया को चालू किया जायेगा।

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी गंधर्व झा ने बताया की किस्तवार प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे भूमि के नक्शे और सीमाएं अधिक सटीक हो रही हैं और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की भूमि एवं सीमाओं का भी सही तरीके से अंकन हो रहा है। इस तकनीक से भूमि विवाद या सीमांकन संबंधी समस्याओं में सुधार किया जायेगा। सभी रैयतों से अनुरोध किया गया की अगर आप अभी भी अपना ज़मीन सर्वे का फॉर्म नहीं जमा कियें हैं तो जल्द से जल्द प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भूमि सर्वेक्षण शिविर में जमा करें ताकि ज़मीन को सत्यापित करने का कार्य चालू किया जा सके। त्रिसीमाना सत्यापन का कार्य अंचल हसनगंज के विशेष सर्वेक्षण अमीन शुभम सौरभ, बिनीत कुमार, कुमार गौरव और विक्की कुमार और पूर्णिया के विशेष सर्वेक्षण कर्मी के द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।