Jackal Attack Injures Dozen Farmers in Mathurapur Village सियार ने एक दर्जन किसान को किया घायल, अस्पताल में हुआ इलाज, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsJackal Attack Injures Dozen Farmers in Mathurapur Village

सियार ने एक दर्जन किसान को किया घायल, अस्पताल में हुआ इलाज

सियार ने एक दर्जन किसान को किया घायल, अस्पताल में हुआ इलाज सियार ने एक दर्जन किसान को किया घायल, अस्पताल में हुआ इलाजसियार ने एक दर्जन किसान को किया घ

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 25 May 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
सियार ने एक दर्जन किसान को किया घायल, अस्पताल में हुआ इलाज

बारसोई, निज प्रतिनिधि शनिवार को सुबह में प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत के मथुरापुर गांव में सियार ने एक दर्जन लोगों को घायल कर दिया है। घायलों को परिजन ने अनुमंडलीय अस्पताल लाकर इलाज करवाया। जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। बता दे कि शनिवार की सुबह किसान अपने खेत मकई तोड़ने के लिए गए हुए थे। इसी बीच सियार घात लगाकर पहले से ही तैनात था अकेले पाकर किसान पर हमला बोल दिया। जख्मी किसान चिल्लाने लगा। स्थानीय लोग ने जैसे ही घायल किसान के पास पहुंचने लगे तब तक मकई के खेत से एक झुंड अन्य किसानों पर सियार ने हमला कर दिया।

देखते ही देखते एक दर्जन किसान घायल हो गया। घायल में कानू दास, मोहम्मद हुसैन, रोशना खातून शामिल है। कानू दास ने बताया कि मकई के खेत में मकई तोड़ने के लिए गए थे। अचानक सियार के एक झुंड हमला कर दिया। जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं । इस संबंध में डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि घायलों का प्राथमिक उपचार कर दी गई है। सियार के काटने से अधिकतर लोगों का चेहरे एवं हाथ में जख्मी हुए हैं । सभी घायलों को रेबीज दे दी गई है तथा खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।