Notice Distribution Campaign for Housing Scheme Progress in Jayanagar आवास निर्माण में देर करने वाले लाभुकों को मिला नोटिस, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsNotice Distribution Campaign for Housing Scheme Progress in Jayanagar

आवास निर्माण में देर करने वाले लाभुकों को मिला नोटिस

बीडीओ गौतम कुमार के निर्देशों के तहत सभी पंचायत सचिवों द्वारा लाभुकों के घर-घर जाकर दूसरा नोटिस दिया गया है। प्रखंड प्रशासन ने सभी लाभुकों से अपील की

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 25 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
आवास निर्माण में देर करने वाले लाभुकों को मिला नोटिस

जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड की सभी 23 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना 2023-24 एवं 2024-25 के तहत लंबित आवास निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर नोटिस वितरण अभियान शनिवार को चलाया गया। इस दौरान उन लाभुकों को दूसरा नोटिस जारी किया गया, जिनके खाते में सरकार द्वारा स्वीकृत राशि भेजे जाने के बावजूद उन्होंने कई सप्ताह/महीनों से आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है या कार्य अधूरा छोड़ दिया है। बीडीओ गौतम कुमार के निर्देशों के तहत सभी पंचायत सचिवों द्वारा लाभुकों के घर-घर जाकर दूसरा नोटिस दिया गया है। प्रखंड प्रशासन ने सभी लाभुकों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी आवास योजना की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समय-सीमा में आवास कार्य को पूर्ण करें, ताकि उन्हें योजना का पूर्ण लाभ मिल सके और किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई से बचा जा सके।

बीडीओ कहा कि आवास योजना केवल एक सरकारी सुविधा नहीं, बल्कि लाभुकों की जिम्मेदारी भी है। शासन-प्रशासन की जवाबदेही तय है, लेकिन लाभुकों की सहभागिता भी उतनी ही आवश्यक है। तय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।