सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचे
सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचे सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचे सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ

समेली, एक संवाददाता प्रखंड परिसर में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संचालन बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने किया। बैठक में विकास योजनाओं की निष्पक्ष और पारदर्शी निगरानी सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। समिति ने निर्णय लिया। बैठक में नल-जल योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन), बाल विकास परियोजना, अंचल कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्य सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। उपस्थित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने और जनहित में कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया गया।
उपाध्यक्ष कुमोद कुमार मंडल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे। बैठक में अंचलाधिकारी प्रियरंजन कुमार, सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता, बीपीआरओ मो. हाशिम, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विमल प्रसाद आदि कई गणमान्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।