Amethi District Solution Day Addresses Public Complaints and Land Disputes अमेठी-डीएम ने मुंशीगंज थाने पर सुनीं समस्याएं, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi District Solution Day Addresses Public Complaints and Land Disputes

अमेठी-डीएम ने मुंशीगंज थाने पर सुनीं समस्याएं

Gauriganj News - अमेठी में चौथे शनिवार को सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम संजय चौहान ने शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। भूमि विवादों को प्राथमिकता देने की बात कही गई। गौरीगंज में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 25 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-डीएम ने मुंशीगंज थाने पर सुनीं समस्याएं

अमेठी, संवाददाता। माह के चौथे शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम संजय चौहान ने मुंशीगंज कोतवाली में लोगों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के लिए निर्देश दिए। मुंशीगंज में आयोजित समाधान दिवस में शिकायतें सुनते हुए डीएम ने मौके पर मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद की जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल व कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम अमेठी आशीष कुमार सिंह, एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। वहीं गौरीगंज में आयोजित समाधान दिवस में पूरे लोकई मजरे सराय भागमानी निवासी रामधन यादव ने लगातार दूसरे समाधान दिवस पर अपनी खाते की भूमि पर कब्जा न मिलने की शिकायत की। जिस पर नायब तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक व कोतवाली प्रभारी को मौके पर जाकर कब्जा दिलवाने का निर्देश दिया। कमरौली में नायब तहसीलदार नम्रता मिश्रा व एसओ अभिनेष कुमार ने शिकायतों का निस्तारण कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।