Education Department Issues Strict Guidelines for Nutritious Midday Meals in Katihar Schools स्कूलों के मिड डे मील में कद्दू व लौकी नहीं, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsEducation Department Issues Strict Guidelines for Nutritious Midday Meals in Katihar Schools

स्कूलों के मिड डे मील में कद्दू व लौकी नहीं

स्कूलों के मिड डे मील में कद्दू व लौकी नहीं स्कूलों के मिड डे मील में कद्दू व लौकी नहीं स्कूलों के मिड डे मील में कद्दू व लौकी नहीं स्कूलों के मिड डे

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 25 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों के मिड डे मील में कद्दू व लौकी नहीं

कटिहार। जिले के 1888 एमडीएम संचालित स्कूलों में अब बच्चों को पौष्टिक और संतुलित मध्याह्न भोजन (एमडीएम) सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग ने कड़े और स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ताजा निर्देशों के अनुसार लौकी (कद्दू) को अब हरी सब्जी के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी। इसे यदि बनाया जाता है, तो सूचीबद्ध पौष्टिक हरी सब्जियों में से एक को अनिवार्य रूप से साथ देना होगा। मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र के निर्देश के तहत कटिहार समेत सभी जिलों में 15 फरवरी 2025 से संशोधित मेन्यू लागू किया गया है। इसके अनुसार सोमवार, गुरुवार और शनिवार को बच्चों को हरी सब्जी देना अनिवार्य है।

सूची में धनिया पत्ता, सहजन पत्ता, नेनुआ, बोरो, परवल, भिंडी, सीम और बीन्स जैसी स्थानीय मौसमी और पौष्टिक सब्जियों को शामिल किया गया है। नए मेन्यू के तहत पोष्टिकता पर जोर डीपीओ एमडीएम रविंद्र कुमार प्रकाश ने कहा, नवीन मेन्यू के तहत पौष्टिकता पर विशेष जोर दिया गया है। लौकी में अपेक्षित पोषण तत्वों की कमी को देखते हुए इसे मुख्य हरी सब्जी की श्रेणी से बाहर रखा गया है। हमारा प्रयास है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, ताजा और संतुलित आहार मिले। उन्होंने यह भी बताया कि मिड डे मील संचालन में पारदर्शिता लाने के लिए खाद्यान्न आपूर्ति की निगरानी और जवाबदेही बढ़ाई जा रही है। अकसर शिकायतें मिलती थीं कि खाद्यान्न स्कूलों तक देर से पहुंचता है, जिससे भोजन बाधित होता है। अब जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि एमडीएम के खाद्यान्न को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाए। फर्जीवाड़े पर सख्ती बच्चों की उपस्थिति में हेरफेर और फर्जी रिपोर्टिंग जैसे मामलों पर अब केवल प्रधानाध्यापक ही नहीं, बल्कि डीपीओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक और प्रखंड साधनसेवी तक की जवाबदेही तय की जाएगी। फर्जीवाड़ा साबित होने पर संबंधित अधिकारियों से वसूली की कार्रवाई भी होगी। इस बदलाव से न सिर्फ बच्चों को बेहतर भोजन मिलेगा, बल्कि पूरी योजना में जवाबदेही और गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।