सेना अधिकारी के लिए एलयू के छात्र आदित्य सिंह का चयन
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर आदित्य सिंह का सेना में अधिकारी के लिए चयन हुआ है। उन्होंने एनसीसी से सीखे गए कौशलों का उल्लेख किया, जैसे समूह में समन्वय, सार्वजनिक बोलने का कौशल, और...

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता 64 यूपी बटालियन, एनसीसी, लखनऊ विश्वविद्यालय के कैडेट अंडर ऑफिसर आदित्य सिंह का चयन ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के द्वारा सेना में अधिकारी लिए हुआ है। आदित्य का एनसीसी बैच 2020-2023 तथा बीकॉम एलयू से हुआ। चयनित आदित्य सिंह ने कहा कि एनसीसी ने मुझे सिखाया कि समूह में कैसे समन्वय करना है और विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल कैसे ढलना है। इसने मुझे विनम्रता के साथ-साथ निर्णायक बनने की प्रेरणा दी। हमारे सीओ सर, एएनओ सर और वरिष्ठों के निरंतर मार्गदर्शन ने मुझे भाषण व सामाजिक जागरूकता प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। जिससे मेरे सार्वजनिक बोलने और संप्रेषण कौशल में सुधार हुआ।
एनसीसी समारोहों के आयोजन से मैंने प्रबंधन क्षमताओं को निखारा, ड्रिल ने मेरे आत्मविश्वास व अनुशासन को मजबूत किया और जूनियर्स का मार्गदर्शन करते हुए नेतृत्व कौशल विकसित हुआ। जेयूओ के रूप में कार्य करते हुए मैंने कार्यों को प्राथमिकता देना और उन्हें प्रभावी रूप से संचालित करना सीखा। उन्होंने बताया कि पीएसटीसी कैंप और एसएसबी प्रशिक्षण ने मुझे एक सशक्त दिशा प्रदान की। फायरिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और टीम कार्यों ने मेरे व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाया। एनसीसी ने मेरे जीवन में सकारात्मक और निर्णायक परिवर्तन लाए हैं। आदित्य सिंह को एलयू के कुलपति प्रो. अलोक कुमार राय, ले (डॉ ) रजनीश कुमार यादव, कमान अधिकारी कर्नल पीपीएस चौहान व एडम ऑफिसर ले. कर्नल अनिमेष राय ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।