Young Woman Injured by Family for Marrying Lover Celebrates Marriage with Community Support प्रेमी युगल की जिद के आगे झुके परिजन,कराया निकाह , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYoung Woman Injured by Family for Marrying Lover Celebrates Marriage with Community Support

प्रेमी युगल की जिद के आगे झुके परिजन,कराया निकाह

Moradabad News - एक गांव में युवती ने प्रेमी के साथ निकाह करने की जिद की। उसके पिता और भाइयों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा, लेकिन वह नहीं मानी। अंततः परिजनों ने हार मान ली और ग्रामीणों की मदद से युवती का विवाह उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 24 May 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी युगल की जिद के आगे झुके परिजन,कराया निकाह

थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को प्रेमी के साथ निकाह करने की जिद पर अड़ी युवती को पिता और भाइयों ने लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। फिर भी युवती प्रेमी के साथ निकाह करने की जिद पर अड़ी रही। आखिरकार परिजनों ने हार मान ली और युवती को उसके हाल पर छोड़ दिया। देर रात युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रेमी युगल का निकाह करा दिया। शनिवार को युवती के परिजन उसका रिश्ता दूसरे गांव में करने जा रहे थे। युवती ने प्रेमी को छोड़कर दूसरे के साथ विवाह करने से साफ इंकार कर दिया। पहले तो परिजन युवती को मनाने की मिन्नतें करते रहे, पर युवती अपनी जिद पर अडिग रही।

रिश्तेदारों ने भी युवती को मनाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हुए। पिता और भाइयों ने युवती को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया, फिर भी युवती प्रेमी के साथ विवाह करने पर अड़ी रही। हारकर परिजनों ने युवती को घर से बाहर निकाल कर उसके हाल पर छोड़ दिया। युवती को सड़क पर घायलावस्था में पड़ा देखकर ग्रामीणों ने महिला हेल्पलाइन को फोन किया। इस पर पुलिस गांव में पहुंचकर युवती और उसके प्रेमी को थाने ले गई। पुलिस ने घायल युवती का डाक्टरी मुआयना कराकर युवती को प्रेमी और ग्रामीणों के साथ गांव भेज दिया। देर रात को ग्रामीणों ने प्रेमी युगल का निकाह करा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।