समर कैंप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा की झलक
Moradabad News - सिरसवां हरचंद के जेआरएसएम कॉन्वेंट स्कूल में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन बच्चों ने विभिन्न रचनात्मक और शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लिया। इनमें अंग्रेजी बोलना, योग, ढोलक वादन, कंप्यूटर शिक्षा और गायन...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 24 May 2025 08:46 PM

क्षेत्र के जेआरएसएम कॉन्वेंट स्कूल सिरसवां हरचंद में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन भी बना विभिन्न रचनात्मक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कैंप में बच्चों ने अंग्रेजी बोलना, योग, ढोलक वादन, कंप्यूटर शिक्षा, गायन,जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुंदर प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने बच्चों की सराहना करते हुए समर कैंप के लाभ एवं समय के सदुपयोग पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रबंधक सुरजीत यादव एवं सचिन यादव ने बच्चों का मनोवल बढ़ाया और उन्हें प्रेरणादायक बातें बताईं। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।