Hindi NewsBihar NewsAra NewsSpecial Camps Organized for Mahadalit Communities in Ara 2244 Applications Resolved
विशेष कैंप : 5617 आवेदनों में 2244 का मौके पर निष्पादन
आरा जिले के 55 महादलित टोलों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष कैंपों का आयोजन किया गया। सरकार के 22 विभागों के तहत 5617 आवेदनों में से 2244 का समाधान मौके पर किया गया। अभियान का...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 24 May 2025 08:46 PM

आरा। जिले के 55 महादलित टोलों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष कैंपों का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान सरकार के 22 विभागों की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त 5617 आवेदनों में से 2244 का समाधान मौके पर किया गया। शेष आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी दो महीनों में जिले के सभी महादलित टोलों को शत-प्रतिशत सरकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ा जाए, ताकि कोई भी पात्र लाभुक योजनाओं से वंचित न रह जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।