Rising Dengue Threat in Unnao Lack of Fogging and Anti-Larva Spraying गर्मी बढ़ने के साथ तेज हुआ मच्छरों का आतंक, लोग परेशान, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsRising Dengue Threat in Unnao Lack of Fogging and Anti-Larva Spraying

गर्मी बढ़ने के साथ तेज हुआ मच्छरों का आतंक, लोग परेशान

Unnao News - उन्नाव में गर्मी के साथ मच्छर जनित बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। डेंगू ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। फागिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव नहीं हो रहा है, जिससे मलेरिया और डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 24 May 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी बढ़ने के साथ तेज हुआ मच्छरों का आतंक, लोग परेशान

उन्नाव। गर्मी के साथ साथ मच्छर जनित बीमारियां तेजी से बढ़ रहीं हैं। शहर में डेंगू ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों की कौन कहे शहरी क्षेत्र में भी फागिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव नहीं हो रहा है। मलेरिया विभाग नगर पालिका के सिर पर जिम्मेदारी का ठीकरा फोड़ आराम फरमा रहा है। शहर के रामपुरी, सिविल लाइन, केवटा तालाब, दारोगाबाग, एबीनगर गीतापुरम, आदर्श नगर आदि मोहल्ले के लोग मच्छरों से परेशान हैं। गर्मी के साथ साथ मच्छर से होने वाली बीमारियों में भी इजाफा हो रहा है, मगर विभाग अनजान बना बैठा है। आबादी के बीच ही जलभराव है।

रात की कौन कहे दिन में भी मच्छरों का आतंक काफी तेज रहता है। शहर के एबी नगर, आदर्श नगर मोहल्ले में गंदगी की भरमार है। बढ़े मच्छरो के आतंक से लोगों की नींद हराम है। फागिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव ना होने से बढ़ रही संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के बाद भी पालिका की ओर से कोई कठोर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे मलेरिया और डेंगू का खतरा दिन पर दिन बढ़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।