Babar Captain Shamsi Resolves Local Issues at Samadhan Divas समाधान दिवस पर कप्तान द्वारा सुनी जन समस्याएं, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBabar Captain Shamsi Resolves Local Issues at Samadhan Divas

समाधान दिवस पर कप्तान द्वारा सुनी जन समस्याएं

Shamli News - फोटो 48समाधान दिवस पर कप्तान द्वारा सुनी जन समस्याएंसमाधान दिवस पर कप्तान द्वारा सुनी जन समस्याएंसमाधान दिवस पर कप्तान द्वारा सुनी जन समस्याएंसमाधान द

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 25 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
समाधान दिवस पर कप्तान द्वारा सुनी जन समस्याएं

बाबरी। थाना बाबरी पर आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर कप्तान शामली द्वारा पहुंचकर मौजूद लोगो क़ी जन समस्याए सुनी इस दौरान कुल टीन प्रार्थना पत्र आये जिनमे से एक प्रार्थना पत्र का मौक़े पर ही निस्तारण किया गया। शनिवार को थाना बाबरी परिसर पर समाधान दिवसका आयोजन किया गया, इस दौरान थाने पर टीन प्रार्थना पत्र मिले जिसमे रामशरण पुत्र राजकुमार नुवासी हिरणवाडा द्वारा विकास व दुष्यन्त पुत्र कृष्णपाल निवासी हिरणवाडा पर खेत क़ी मेंड पर पेड़ लगाने का आरोप लगाया गया था जिसकी मौक़े पर हल्का लेखपाल आदि को भेजकर खेत क़ी पैमाश कराते हुए निस्तारण किया गया। जय कुमार पुत्र अमीलाल निवासी भाजु द्वारा देवराज पुत्र चरण सिंह पर पीड़ित के सरकारी पट्टे पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया हैं तीसरी शिकायत नजमा पत्नी नफीस निवासी बूटराडा द्वारा भूरा पुत्र हरपाल पर आरोप लगाते हुए बताया कि हरोल द्वारा बैनामा करने के बावजूद भी उसके पुत्र भूरा द्वारा मकान पर कब्जा न देने का आरोप लगाया हैं, कप्तान शामली द्वारा दोनों मामले कि जाँच के बाद निस्तारण का आश्वासन दिया गया हैं।

इस दौरान थानाध्यक्ष बाबरी राहुल कादयान, एसएसआई अरुण मौतला,राजेश कुमार, व हल्का लेखपाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।