SDM Reviews Permanent Cattle Shelter in Mehandawal Ahead of Official Inspection नोडल अधिकारी के दौरे को लेकर एसडीएम ने गो-वंश आश्रय स्थल का जाना हाल, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSDM Reviews Permanent Cattle Shelter in Mehandawal Ahead of Official Inspection

नोडल अधिकारी के दौरे को लेकर एसडीएम ने गो-वंश आश्रय स्थल का जाना हाल

Santkabir-nagar News - मेंहदावल में उपजिलाधिकारी संजीव राय ने शनिवार को स्थायी गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया, जहां 282 पशु मौजूद मिले। उन्होंने पशुओं के खान-पान, साफ-सफाई और इलाज की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 25 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
नोडल अधिकारी के दौरे को लेकर एसडीएम ने गो-वंश आश्रय स्थल का जाना हाल

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। नोडल अधिकारी के दौरे से पहले शनिवार को उपजिलाधिकारी संजीव राय ने बढ़या में बने स्थायी गोवंश आश्रय स्थल का जायजा लिया। इस दौरान आश्रय स्थल में 282 पशु मौजूद पाए गए। उन्होंने पशुओं के खान-पान, साफ-सफाई तथा इलाज की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिले के नोडल अधिकारी विशेष सचिव वित्त उत्तर प्रदेश शासन संजीव सिंह का रविवार को मेंहदावल के बढ़या स्थित गो-वंश आश्रय स्थल का निरीक्षण प्रसतावित है। इसी को लेकर एसडीएम ने आश्रय स्थल का जायजा किया। इस दौरान साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा था। 282 पशु मौजूद मिले, जिसमें दो पशु बीमार पाए गए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को पशुओं को गर्मी से बचाने तथा पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही पशुओं के खाने के लिए भूसा, दाने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ हरे चारे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। किसी भी पशु के बीमार होने पर उसके इलाज की तुरन्त व्यवस्था तथा साफ-सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखें। निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां पाए जाने पर उन्होंने सचिव को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।