In Vaishali father was killed in front of his son firing inside shop miscreant was caught by the crowd वैशाली में बेटे के सामने पिता की हत्या, दुकान में घुसकर फायरिंग, एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsIn Vaishali father was killed in front of his son firing inside shop miscreant was caught by the crowd

वैशाली में बेटे के सामने पिता की हत्या, दुकान में घुसकर फायरिंग, एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ा

बाइक से आए तीनों अपराधी विनोद चौधरी की दुकान में घुस गए। इसके बाद पिस्टल निकाल लिया। विनोद ने विरोध किया तो उनके सीने में गोली दाग दी। जिससे मौके पर मौत हो गई। वहीं पुत्र डॉ राहुल के सिर पर पिस्टल की बट से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, महुआ/वैशालीSat, 24 May 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
वैशाली में बेटे के सामने पिता की हत्या, दुकान में घुसकर फायरिंग, एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ा

वैशाली जिले के महुआ बाजार के गोला रोड में अपराधियों ने एक थोक गल्ला व्यवसायी की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं पुत्र को पिस्टल के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से भाग रहे तीन अपराधियों में से एक को बाजार के लोगों ने दबोच लिया, जबकि दो बाइक छोड़ फायरिंग करते हुए भाग निकले। मृतक 60 वर्षीय विनोद चौधरी महुआ बाजार के स्व. बनारसी चौधरी के पुत्र थे। जबकि पुत्र डॉ. राहुल का सिर चोट से लहूलुहान है।

बताया जा रहा है कि शनिवार को एक बाइक से आए तीनों अपराधी विनोद चौधरी की दुकान में घुसे। इसके बाद पिस्टल निकाल लिया। विनोद चौधरी ने हस्तक्षेप किया तो उनके सीने में गोली दाग दी। जिससे मौके पर मौत हो गई। वहीं पुत्र डॉ. राहुल के सिर पर पिस्टल की बट से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। बदमाश भी भागे, जिसमें एक को बाजार में भीड़ ने दबोच लिया, जबकि दो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले।

ये भी पढ़ें:बिहार के बक्सर में खून-खराबा, पांच भाइयों को मारी गोली, 3 की मौत
ये भी पढ़ें:वाहन चेकिंग के दौरान भड़के SDO, ट्रक ड्राइवर को जड़े थप्पड़, देखते रह गए डीएम

घटना के बाद पिता-पुत्र को स्थानीय निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से महुआ जवाहर चौक स्थित आरती मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भेजा गया। विनोद चौधरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि डॉ. राहुल के फटे सिर पर कई टांके लगाए गए।