तेजस्वी यादव ने कहा कि पहलगाम की घटना दुखद है लेकिन यह सुरक्षा में लापरवाही उजागर हो गई। काफी समय तक आतंकी कोहराम मचाते रहे लेकिन कोई सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचा। मोदी जी कानपुर नहीं गए लेकिन बिाहर में आ गए क्योंकि यहां चुनाव है।
जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटनास्थल के मुआयने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की घटनास्थल पर ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।
मृतक संजय कुमार भगत उर्फ बमबम भगत की पत्नी अर्चना कुमारी मुखिया रही थी। रात को घर लौटते वक्त बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया।
अरुण ने घर के समीप के मकई की खेत में ले जाकर शिवानी का गला दबाया था। हालांकि, ग्रामीणों के पहुंचने पर उसकी सांस चल रही थी। उसको तत्काल एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। लेकिन, उसकी जान नहीं बची।
पटना में मंगलवार को एयर शो का ट्रायल हुआ। इस दौरान लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। वहीं सेना के पैराजंपर्स ने आसमान से जमीन पर छलांग लगाई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों और बच्चों ने सेना का जोश बढ़ाया
पटना में होने वाले एयर शो के मद्देनजर दो दिन तक ट्रैफिक बदलाव किया गया है। एलसीटी घाट से कृष्णा घाट पर तक आम वाहन नहीं चलेंगे। वहीं डेढ़ घंटे तक उड़ानों पर भी रोक रहेगी।
रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर समेत अन्य शहरों से 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। 30 मई तक हर शुक्रवार को पटना से चंडीगढ़ तक के लिए विशेष ट्रेन चलेगी
बिहार को मिलने वाले नए नेशनल हाईवे से 6 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। कॉरिडोर में गंडक नदी पर एक नया पुल भी प्रस्तावित है। जो आरा में इससे जुड़ जाएगा। जिससे बगहा से आरा होते हुए सासाराम और वाराणसी-कोलकाता होते हुए यूपी और आगे का भी सफर आसान हो जाएगा।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि खान आयुक्त ने अपनी जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व से प्रस्तावित दर पर ही राशि वसूली का आदेश दिया है। इसके साथ ही पहले से निलंबित चल रही जिला खनन पदाधिकारी निधि भारती पर विभागीय कार्यवाही करते हुए कड़ी सजा का निर्देश दिया गया है।
बिहार में आने वाले दिनों में गर्मी के साथ उमस भी सताएगी। गया, डेहरी, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद और बिक्रमगंज में सोमवार को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।