snake bite girl her family members took snake out of hole and rushed hospital panic Supaul Bihar लड़की को सांप ने काटा, बिल से निकाल अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन; सीन देख मची अफरातफरी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newssnake bite girl her family members took snake out of hole and rushed hospital panic Supaul Bihar

लड़की को सांप ने काटा, बिल से निकाल अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन; सीन देख मची अफरातफरी

दिलीप यादव की पुत्री वर्षा कुमारी (14 वर्ष) अपने घर के आंगन में कुछ काम कर रही थी। इसी क्रम में आंगन में ही एक बिल के समीप पैर पड़ने पर वह नीचे धंस गया। इसके बाद अंदर में छिपे एक सांप ने उसे डस लिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, राघोपुर, एक संवाददाताThu, 15 May 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
लड़की को सांप ने काटा, बिल से निकाल अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन; सीन देख मची अफरातफरी

बिहार के सुपौल स्थित राघोपुर रेफरल अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक किशोरी को सांप द्वारा डंसने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। किशोरी के परिजन एक ओर परेशान थे तो गांव कुछ लड़कों ने उस सांप को बिल से निकाला और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गए। यह देखते ही मौके पर भीड़ जुट गई। अस्पताल को सिक्योरिटी को बुलाकर लोगों को हटाया गया क्योंकि कई लोग और बच्चे सांप को देखकर डर रहे थे।

दरअसल प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही में बुधवार दोपहर एक घर के आंगन में किशोरी को सांप ने डस लिया। घटना के बाद किशोरी की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:हजारों सांपों को दी जिंदगी, लेकिन सर्पदंश से बच ना सका; 'स्नेकमैन' की मौत

बताया जाता है कि बेलही निवासी दिलीप यादव की पुत्री वर्षा कुमारी (14 वर्ष) अपने घर के आंगन में कुछ काम कर रही थी। इसी क्रम में आंगन में ही एक बिल के समीप पैर पड़ने पर वह नीचे धंस गया। इसके बाद अंदर में छिपे एक सांप ने उसे डस लिया। घटना के बाद किशोरी के शोर मचाने पर परिजन पहुंचे। वहीं किशोरी को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां किशोरी का उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें:बिहार दौरे पर राहुल गांधी, छात्रों से शिक्षा न्याय संवाद; पटना देखेंगे यह फिल्म

सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंचने पर मची अफरा-तफरी

किशोरी को सांप के डंसने की खबर सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ उसके घर पर जमा हो गई। इस दौरान कुछ युवक करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिल से सांप को निकालकर उसे एक डिब्बा में बंद कर दिया। इसके बाद ग्रामीण उसे लेकर राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान सांप के पकड़े जाने और अस्पताल में लाने की बात आग के तरह चारों ओर फैल गई।

कुछ देर में सांप को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ अस्पताल में इकट्ठा हो गई। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि किशोरी के प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।