Lack of Basic Facilities in Singhiya Sagar Ward Pollution and Infrastructure Issues सिंघिया सागर के लोग मांगें अच्छी सड़क, नाला और नहर पर पुलिया, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsLack of Basic Facilities in Singhiya Sagar Ward Pollution and Infrastructure Issues

सिंघिया सागर के लोग मांगें अच्छी सड़क, नाला और नहर पर पुलिया

सिंघिया सागर वार्ड में नागरिक सुविधाओं की कमी है। कचरा डंपिंग और सड़कें खराब होने से लोग परेशान हैं। यहां स्ट्रीट लाइट्स की कमी और नाले का निर्माण न होना मुख्य समस्याएं हैं। स्थानीय निवासियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 15 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
सिंघिया सागर के लोग मांगें अच्छी सड़क, नाला और नहर पर पुलिया

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर तीन के सिंघिया सागर समेत आसपास के इलाकों में नागरिक सुविधाओं की कमी है। इस वार्ड के इंट्री प्वाइंट पर शहर के विभन्नि इलाकों से इकठ्ठा किया गया कचरा डंप कर जलाया जाता है। इससे उत्पन्न होनेवाले प्रदूषण से यहां रहनेवाले लोगों की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सिंघिया सागर के रहनेवाले मनोज कुमार सिंह, रंजय ठाकुर, आलोक चंद्र, मौलाद्दीन मियां, दीपक साह, राजा आलम, मोबारक हुसैन, मुसलिम मियां, सुल्तान मियां, सचद्रिं ठाकुर, अभय ठाकुर, मितुल कुमार आदि ने बताया कि सिंघिया सागर की सड़क क्षतग्रिस्त होने लगी है। यहां की सड़क उबड़-खाबड़ है।

निगम में शामिल इस इलाके में नाला अबतक नहीं बन सका है। बिजली के सभी पोलों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लग सकी है। व्यस्ततम सड़क पर नहीं बन रही पुलिया : अजहर आलम, साहिल आलम, कुंदन कुमार, ईश्वरचंद्र सिंह, विनोद कुमार सिंह, दानिश अंसारी, आलोक चंद्र, इरशाद अंसारी आदि ने बताया कि सिंघिया सागर होकर अगजरी जाने का रास्ता है। शहर से अजगरी लौटनेवाले लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण इस सड़क पर लोगों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है। इसके बावजूद नहर से गुजरनेवाली इस सड़क पर एक पुलिया नहीं बन रही है। लोगों ने अपने खर्च से नहर भरकर रास्ता बना लिया है। नहर पर भू-माफिया की नजर : अजगरी की ओर जानेवाली सड़क पर एक अदद पुलिया नहीं बन पाने की वजह से लोगों ने नहर को ही भरकर सड़क को मोटरेबल बना लिया है। शहर के एक छोर पर बसे इस इलाके पर भू-माफिया की भी नजर है। मृतप्राय नहर को लोगों ने भरकर सड़क बना दी है। अब इस नहर में अब ट्रैक्टर टेलर के साथ सरपट दौड़ती है। इसके अलावा कई जगह लोगों ने नहर को भरकर अपने खेत में मिला लिया है। कई स्थानों पर तो नहर नाला का रूप ले चुकी है। इसके अलावा लोगों ने अपने घर के सामने सड़क का अतक्रिमण कर लिया है। इससे कार लाने में परेशानी होती है। अब तक नहीं बन सका नाला : लोगों ने बताया कि हम नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो चुके हैं पर, उसका कोई लाभ मिलता दिख नहीं रहा है। उल्टे टैक्स वसूले जाने की तैयारी चल रही है। नगर निगम की ओर से टैक्स का नया रेट नर्धिारित करने के लिए इलाके में सर्वें का काम चल रहा है। घर के एरिया की मापी कर एजेंसी के माध्यम से होल्डिंग नंबर अंकित किया जा रहा है। लोगों को चिंता सता रही है कि सुविधा मिल नहीं रही है और टैक्स वसूलने की तैयारी चल रही है। स्ट्रीट लाइट के अभाव में छा जाता अंधेरा : यहां बिजली के पोलों पर लगी अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब है। कुछ पोलों पर एलईडी बल्ब लगाया गया है, जिससे पर्याप्त रोशनी सड़क तक नहीं पहुंच पाती है। लोगों ने गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है। वार्ड में पीएचसी व वचनालय खुले : सिंघिया सागर के लोगों ने मांग की कि स्थानीय स्तर पर पीएचसी खोलने की मांग की है। बताया कि बीमार पड़ने पर सदर अस्पताल या निजी क्लिनिकों में जाना पड़ता है। इसमें बहुत समय बर्बाद हो जाता है। अधिवक्ता आलोक चंद्र ने कहा कि बच्चों सेल्फ स्टडी के लिए शहर जाना पड़ता है। यहां एक वचनालय खोलने की जरूरत है। इंट्री प्वाइंट पर कचरा से फैल रहा प्रदूषण, अंडरपास बनना जरूरी: सिंघिया सागर निवासी इरशाद आलम, विनोद कुमार सिंह, आलोक चंद्र, कुंदन कुमार, दानिश अंसारी ने बताया कि एनएच से वार्ड तीन में प्रवेश करते ही नगर निगम की ओर से फेंके गए कचरा का सामना होता है। यहां शहर का कचरा फेंक कर जलाया जाता है। इससे आसपास के इलाकों में बदबू आती रहती है। साथ ही यहां से उठने वाले धुंआ से प्रदूषण फैलता है। इससे लोगों को सांस की बीमारी होने लगी है। इसके अलावा लोगों ने मेन रोड से उतरने के दौरान होने वाले हादसे पर भी चिंता जतायी। कहा कि आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है। रोड क्रॉस करने के लिए अंडरपास बनाने की जरूरत है। शिकायतें : 1. सिंधिया सागर के लोग बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं। टूटी व उबड़-खाबड़ सड़कें, जलजमाव यहां की पहचान बन गयी है। 2. सड़क उबड़-खाबड़ होने से बारिश का पानी नहीं निकल पाता है। इससे जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है। 3. सिंघिया सागर से अजगरी जाने के रास्ते में नहर का पुल टूट गया है। इस पर लोगों ने मट्टिी डालकर मोटरेबल बनाया है। 4. वार्ड की अधिकतर गलियों में स्ट्रीट लाइट खराब है। इससे रात में आने-जानेवाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। 5. इलाके की नहर पर भू-माफियाओं की नजर है। नाले को भरकर लोगों ने सड़क व खेत में मिला लिया है। सुझाव : 1. सिंधिया सागर अब नगर निगम में शामिल है। यहां बेहतर सड़क, नाला, पेयजल व स्ट्रीट लाइट का इंतजाम जरूरी है। 2. सड़क नर्मिाण के साथ बारिश के पानी की निकासी की जरूरत है। बारिश से पहले यहां नाले का नर्मिाण आवश्यक है। 3. सिंघिया सागर से अजगरी जाने के रास्ते में नहर पर टूटे पुल का नर्मिाण बहुत जरूरी है। इससे लोगों को सुविधा होगी। 4. वार्ड की अधिकतर गलियों में स्ट्रीट लाइट खराब है। इसकी मरम्मत के साथ नयी लाइट लगाने की जरूरत है। 5. इलाके की नहर पर भू-माफिया की नजर है। इसकी मापी कराकर अतक्रिमणमुक्त कराने की जरूरत है। बोले जम्मिेदार लोगों की समस्यासे अवगत हूं। बघउत बाबा से सिंघिया सागर के बीच कई जगह सड़क नर्मिाण हुआ है। सिंधिया सागर की सड़क का भी नर्मिाण जल्द होना है। नहर की पुलिया भी बननेवाली है। एनएच से सटे सिंघिया सागर के इंट्री प्वाइंट पर अगर कचरा डंप किया जा रहा है तो उसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। वार्ड तीन की सड़क व नाला के नर्मिाण को लेकर पार्षद ने प्रस्ताव लाया है। यह योजना में ले ली गई है, जल्द ही नर्मिाण किया जाएगा। खराब वैपर को बदला जाएगा। डॉ लालबाबु प्रसाद, उपमेयर, नगर निगम, मोतिहारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।