सहायक प्राध्यापक के निधन पर शोक सभा
आरा के एसबी कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष ऋषिराज ओझा का निधन बुधवार रात हो गया। उनके निधन पर कॉलेज में शोक की लहर फैल गई। गुरुवार को शोक सभा आयोजित की गई और अंतिम संस्कार गांगी घाट पर...

आरा। शहर के एसबी कॉलेज रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक ऋषिराज ओझा का असामयिक निधन बुधवार की रात हो गया। निधन पर कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को शोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अंतिम संस्कार गांगी घाट पर हुआ। इधर, निधन की सूचना पर शिक्षक नेता प्रो दिवाकर पांडेय भी कॉलेज पहुंचे। शोक व्यक्त करने वालों में प्राचार्य प्रो पूनम कुमारी, प्रो कनकलता कुमारी, डॉ अभिनव आनंद, डॉ अरविंद कुमार, डॉ शशि भूषण राय, डॉ राकेश कुमार रंजन, डॉ राधिका कुमार, डॉ आदित्य कुमार आनंद, डॉ उमेश कुमार राय, कर्मचारी संघ के रमेश कुमार राय,अनिल कुमार, भरत जी, शंभू आदि शामिल हैं।
वहीं सीनेटर प्रो बलिराज ठाकुर ने भी शोक व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।