शिक्षकों को मिलने वाली सारी सुविधाएं जल्द मुहैया हो: शिक्षक संघ
कहा: विशिष्ट शिक्षकों को मार्च एवं अप्रैल माह का नहीं मिला वेतन वेतन

कहा: विशिष्ट शिक्षकों को मार्च एवं अप्रैल माह का नहीं मिला वेतन वेतन नहीं मिलने से परेशान है शिक्षक परिवार, बढ़ रहा टेंशन आरोप: विशिष्ट शिक्षक बनने से शिक्षकों का वेतन घटा अररिया, वरीय संवाददाता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों को मिलने वाली सारी सुविधाएं जल्द मुहैया कराने की मांग की है। जिला अध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने बताया कि शिक्षक पूरी तन्मयता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। लेकिन हमेशा किसी न किसी कारण से शिक्षक परेशान होते रहते हैं। सरकार के आदेश के आलोक में सक्षमता परीक्षा सफल होकर बने विशिष्ट शिक्षक आर्थिक एवं मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।
सक्षमता 2 परीक्षा देकर मार्च माह में बने विशिष्ट शिक्षकों को मार्च एवं अप्रैल माह का वेतन नहीं मिला है। जिस कारण उनके सामने बहुत ही विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। आर्थिक एवं मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। राशन, दवाई, बच्चे की फीस देना दूभर हो रहा है। वहीं जो शिक्षक सक्षमता प्रथम परीक्षा देकर जनवरी माह में विशिष्ट शिक्षक बने हैं वैसे शिक्षक भी मानसिक तनाव के साथ साथ आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। लोगों को आशा थी कि विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद नियमानुसार वेतन संरक्षण मिलने से वेतन में बढ़ोतरी होगी। लेकिन शिक्षकों के वेतन में दस हजार से अधिक की कमी हो गई है। बहुत सारे शिक्षकों का मूल वेतन तीस हजार से अधिक था लेकिन अभी मूल वेतन 25 हजार दिया जा रहा है। महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत दिया जा रहा है। बहुत सारे शिक्षकों को जहां दस प्रतिशत आवास भत्ता मिल रहा था उसे अब चार प्रतिशत अथवा आठ प्रतिशत आवास भत्ता दिया जारहा है। उन्होंने मांग की है कि वेतन भुगतान शीघ्र किया जाए। स्थापना डीपीओ रवि रंजन ने कहा कि प्रक्रिया जारी है, शीघ्र वेतन का भुगतान हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।