पीली रेखा लांघी तो कार्रवाई, जुर्माना लगेगा
कटिहार के न्यू मार्केट में 50 साल से जमे अतिक्रमणकारियों पर अब हर दिन कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने पीली पट्टी खींच दी है, और जो भी इसके आगे बढ़ेगा, उस पर फाइन और एफआईआर की कार्रवाई होगी। नगर...

कटिहार, वरीय संवाददाता। न्यू मार्केट में 50 साल से जमे अतिक्रमणकारियों पर अब हर दिन कार्रवाई होगी। फाइन भी काटा जाएगा। फिर भी नहीं माने तो उस पर एफआईआर तक करने की तैयारी चल रही है। तीन दिनों से नगर आयुक्त के निर्देश पर न्यू मार्केट में दिन-रात काम चल रहा है। ताकि न्यू मार्केट के इलाके को जाम से बचाया जा सकें। सुबह से लेकर शाम तक जाम की समस्या से कराह रहा न्यू मार्केट बीते तीन दिनों से राहत महसूस कर रहा है। नगर आयुक्त और एसपी वैभव शर्मा ने बाजार का निरीक्षण किया और दुकानदारों को विशेष हिदायत भी दिया।
बुधवार की रात 12 बजे के करीब नगर आयुक्त ने न्यू मार्केट में अतिक्रमणकारियों के लिए पीली पट्टी का लक्ष्मण रेखा खींच दिया है। नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि पीली पट्टी से आगे अगर कोई भी बढ़कर दुकान लगाते है या सामान बेचते है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे बाजार इलाके का सर्वे कर लिया गया है। स्थानीय पार्षद और दुकानदारों के साथ मिलकर इस दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि न्यू मार्केट को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद आगे दूसरे बाजार की ओर काम किया जाएगा। केबी झा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. प्रभु नारायण लाल दास ने बताया कि 50 साल से अधिक समय से इस सड़क से होकर हर दिन आना जाना लगाता रहा है। जाम से कभी भी छुटकारा नहीं मिला है। धावा दल रहेगी चौकस, सख्ती से नियमों का पालन करना होगा: नगर आयुक्त संतोष कुमार ने कहा कि धावा दल तैयार किया गया है। जो इस पूरे सड़क की निगरानी करेगा। पीली पट्टी के आगे कोई भी दुकानदार बढ़ता है तो उस पर तत्काल फाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों के लिए जगह दिया गया है। इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि चार सदस्यीय धावा दल गठित किया गया है। धावा दल को निर्देश दिया गया है कि हर दिन न्यू मार्केट का फोटो नगर आयुक्त को भेजना होगा। ताकि यह पता चल सकें कि पीली पट्टी के अंदर-बाहर की क्या स्थिति है। इसके अलावे निगम प्रशासन की ओर से दिन-रात साफ-सफाई का काम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।