Summer Camps in Farrukhabad Schools Focus on Holistic Development and Skill Building माध्यमिक विद्यालयों के छात्र ग्रीष्मावकाश में खेल खेल में सीखेंगे नई खोज, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsSummer Camps in Farrukhabad Schools Focus on Holistic Development and Skill Building

माध्यमिक विद्यालयों के छात्र ग्रीष्मावकाश में खेल खेल में सीखेंगे नई खोज

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप आयोजित होंगे। इस कैंप में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाएगा, जिसमें खेल, कला, विज्ञान और योग शामिल हैं। अभिभावकों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 16 May 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
माध्यमिक विद्यालयों के छात्र ग्रीष्मावकाश में खेल खेल में सीखेंगे नई खोज

फर्रुखाबाद, संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकााश में 21 मई से 10 जून तक समर कंैप आयोजित होंगे। महानिदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश पर होने वाले इस कैंप में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर काम होगा। खेल खेल में बच्चोंे को नई खोज करायी जायेगी। कला, विज्ञान आदि विधाओं में उन्हें पारंगत किया जायेगा। जिलाधिकारी की उपस्थिति में जनपदीय समिति की बैठक में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने प्रतिभाग किया। डीएम ने कहा कि सभी विद्यालय में शासनादेश के अनुसार निर्धारित गतिविधियों को कराया जायेगा। इसके लिए छात्र छात्राओं के अभिभावकों से सहमति पत्र लेना है। कोशिश करें कि अधिक से अधिक छात्रसमर कैंप में प्रतिभाग करें।

कार्ययोजना बनाकर समर कैंप में प्रतिभाग करायें। उन्होंने कहा कि समर कैंप से विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित होती है। जीवन कौशल का विकास होगा । कैंप में खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियां भी करायी जायेंगी। प्रतिदिन योगा का अभ्यास भी कराया जायेगा। सीएमओ ने कहा कि छात्र छात्राओं की रुचि और कला के अनुसार उनको गतिविधियों में प्रतिभाग कराये जाने की आवश्यकता है। जहां भी खेलकूद कीगतिविधियां करायी जायें वहां पर ग्लूकोज या ओआरएस का जरूर संग्रह रखें। नजदीकी सीएचसी, पीएचसी से इसको प्राप्त कर सकते हैं। डीआईओएस एनपी सिह ने भी प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। 18 मई तक समर कैंप को लेकर उनके कार्यालय में कार्ययोजना भी मांगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।